रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा RRB ALP CBT 1 की एग्जाम 25 नवंबर से 29 नवंबर 2024 तक आयोजित करवाई थी लाखों विद्यार्थियों द्वारा यह एग्जाम दी गई थी एग्जाम का आयोजन सफलतापूर्वक करने के बाद CBT 2 का आयोजन करवाया जाएगा लेकिन उससे भी पहले RRB ALP CBT 1 का रिजल्ट जारी किया जाएगा तो विद्यार्थियों को RRB ALP CBT 1 रिजल्ट का इंतजार है तो बता दें कि जनवरी 2025 में CBT 1 का रिजल्ट जारी किया जाएगा इस एग्जाम की आंसर की 5 दिसंबर 2024 को जारी कर दी गई थी यहां पर स्टूडेंट को रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट के रिजल्ट का इंतजार है तो बता दे कि यहां पर रिजल्ट से संबंधित संपूर्ण सूचना जैसे रिजल्ट रिलीज डेट के बारे में जानकारी, ऑफिशल वेबसाइट के बारे में जानकारी, रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है ।
RRB ALP CBT 1 Result 2024-25
आमतौर पर यह देखा गया है कि रेलवे एग्जाम का आयोजन करने के बाद एक से दो महीने में रिजल्ट जारी करता है रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा स्टूडेंटों को सलाह दी जाती है कि वह रेगुलर रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट पर भी विजिट करते रहे और हमारे द्वारा दी गई जानकारी भी समय-समय पर लेते रहे ।
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट एग्जाम से संबंधित जानकारी
RRB ALP CBT 1 रिक्रूटमेंट 2024 में CBT 1 और CBT 2 का आयोजन करवाया जाएगा 1st स्टेज में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में 75 मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चंस पूछे गए थे विद्यार्थियों को फर्स्ट स्टेज क्वालीफाई करने की पश्चात CBT 2 में एग्जाम देने का मौका दिया जाएगा इस एग्जाम में 18799 असिस्टेंट लोगों पायलट ऑल इंडिया में लिए जाएंगे ।
आरआरबी ALP CBT 1 रिजल्ट कब जारी किया जाएगा?
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा सीबीटी फर्स्ट का रिजल्ट संभावित जनवरी 2025 में जारी किया जाएगा एक बार रिजल्ट जारी करने के पश्चात रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट पर पीडीएफ जारी की जाएगी और नंबरों का स्टेटस चेक करने का भी लिंक जारी किया जाएगा तो विद्यार्थी जिस रीजन से ALP का फॉर्म भरा था उसे रीजन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं रिजल्ट चेक करने से संबंधित जानकारी नीचे दी जा रही है ।
मिलती-जुलती शिक्षा संबंधित जानकारी
- RRB NTPC Admit Card 2024 Release Date, Official Website, Exam Date, City Information
- AOC Recruitment 2024-2025 Notification PDF, Apply Online, Official Website Sarkari Result
- CTET Result 2024 December Release Date, Official Website Link Sarkari Result
रेलवे लोको पायलट रिजल्ट कैसे चेक करें?
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा ।
- ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित करने के बाद रिजल्ट Tab में जाना होगा ।
- रिजल्ट टेबल पर जाने के बाद CBT फर्स्ट फॉर असिस्टेंट लोको पायलट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- वहां पर विद्यार्थियों को पीडीएफ मिलेगी उसे पीडीएफ को डाउनलोड करना है ।
- पीएफ ओपन करने के बाद क्वालीफाई कैंडिडेंटों की लिस्ट दी हुई होगी उसमें अपने रोल नंबर या नाम को सर्च करके वेरीफाई करना होगा ।
- सेकंड स्टेज के लिए क्वालीफाई कैंडिडेट के नाम और रोल नंबर हाईलाइट किए हुए होंगे ।
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट की कट ऑफ कितनी रह सकती है?
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट की कट ऑफ का पूर्ण पता रिजल्ट जारी होने के बाद चलेगा लेकिन यहां पर विभिन्न एक्सपर्ट और कोचिंग के मुताबिक संभावित कट ऑफ मार्क्स की टेबल दी जा रही है उससे स्टूडेंट अंदाज लगा सकते हैं की कितनी रह सकती है क्योंकि कोचिंग और एक्सपर्ट विभिन्न स्टूडेंटों का फीडबैक लेकर कट ऑफ मार्क्स का दायरा तय करते हैं ।
जनरल कैटेगरी | 50-55 |
ओबीसी | 47-53 |
एससी | 40-45 |
एसटी | 36-41 |
Latest Post
- RPSC 2nd Grade Admit Card 2024 Sanskrit Department Exam District Details @rpsc.rajasthan.gov.in
- UPPSC PCS Prelims Answer Key 2024 Cut Off Marks
- CTET Result 2024 December Release Date, Official Website Link Sarkari Result
- CTET Answer Key 2024 Paper 1, Paper 2
- Majhi Ladki Bahin Yojana Online Form Maharashtra, Status Check
Rakesh Muhal is a seasoned content writer specializing in the education sector. With over 5 years of experience, he has been instrumental in crafting accurate, systematic, and reliable content for education websites. His work focuses on delivering leading news and comprehensive information, making him a trusted source in the field of education.